REET is main teaching eligibility Test which will be going to held on 25 Apr 2021 .Hindi as a language is main subject in both papers of REET 2020. The students always choose Hindi as a language 1 or 2 in REET exam. The examination pattern and syllabus of hindi subject contains for both papers i.e.hindi paragraph comprehension, hindi Poem comprehension and hindi pedagogy. This section total contain 30 marks. Here we are providing you Study notes related to detailed Hindi syllabus of REET exam which will help you in your better preparation. Today Topic is : वचन
Get free Study material for REET Exam
वचन
वचन का वैयाकरणिक अर्थ संख्या होता, अर्थात् विकारी शब्दों (संज्ञा या सर्वनाम) के जिस रूप से उनकी संख्या (एक या एक से अधिक) का बोध होता है, वह वचन कहलाता है।
हिन्दी में वचन केवल दो प्रकार के होते हैं-
(I) एकवचन
(II) बहुवचन
एकवचन- विकारी शब्द (संज्ञा या सर्वनाम) के जिस रूप से केवल एक वस्तु का बोध हो, वह एकवचन कहलाता है, जैसे – बालक, घोड़ा, किताब आदि।
Practice REET Previous Year Hindi Language Quiz For REET Exam Here
बहुवचन बनाने में प्रयुक्त प्रत्यय –
- ‘ए’-आकारान्त शब्दों में अंतिम ‘आ’ के स्थान पर ‘ए’ प्रत्यय लग जाता है, जैसे-
लड़का – लड़के
बच्चा – बच्चे
- एँ/ए- व्यजनान्त अ अर्थात क, च आदि मूल शब्द मे ‘अ’ स्वर का लोप हो जाता है और उसके स्थान पर ‘एं/ए’ बहुवचन सूचक प्रत्यय लग जाता है। जैसे-
नहर – नहरें
पुस्तक – पुस्तकें
- अकारान्त, ऊकारान्त, आकारान्त आदि शब्दों में अंतिम स्वर का लोप नहीं होता है। तथा अंतिम स्वर के बाद ‘एँ’ प्रत्यय जुड़ जाता हैं, जैसे-
महिला – महिलाएँ
कथा – कथाएँ
Want to crack the Hindi language section for the CTET and TET exam? Read HERE
- आँ, आँकारान्त जब इकारान्त संज्ञा शब्दों में ‘आँ’ बहुवचन सूचक प्रत्यय लगता है तो अंतिम स्वर ‘ई’ का परिवर्तन ह्स्व इ में हो जाता है तथा ‘इ’ और ‘आँ’ के मध्य ‘य’ व्यंजन का आगम हो जाता है। जैसे-
दासी – दासियाँ
शक्ति – शक्तियाँ
- कभी – कभी कुछ शब्दों के बहुवचन बनाने के लिए मूल शब्दों के साथ वर्ग, वृन्द, गण, लोग, जन आदि जोड़े जाते हैं, जैसे – युवावर्ग, मुनिवृन्द, कृषकगण, युवजन आदि।
- हिन्दी में कुछ विकारी (संज्ञा या सर्वनाम) बहुवचन में होते हैं। जैसे- आंसू, केश/समाचार, दर्शन, प्राण, हस्ताक्षर, बाल, लोग, प्रजा, रोम, होश आदि।
Hindi Language Study Notes for all Teaching Exams
- हिन्दी में कुछ विकारी शब्द (संज्ञा या सर्वनाम) हमेशा एकवचन में होते हैं। जैसे- क्रोध, क्षमा, दूध, वर्षा, छाया, प्रेम, जल, जनता, पानी, हवा, आग, सामान, सामग्री, सोनाप आदि।
- आदर या सम्मान दिखाने के लिए हमेशा बहुवचन शब्द का प्रयोग होता हैं, जैसे- तुलसी श्रेष्ठ कवि थे। माता जी दिल्ली जा रही हैं।
- ‘अनेक’ शब्द का प्रयोग हमेशा बहुवचन के लिए होता है।