
Q1. निम्नलिखित में द्वन्द्व समास का शब्द है –
(a) आजकल
(b) रातोरात
(c) दिनदिन
(d) वीरपुरुष
Q2. पर्णकुटी शब्द का समास –
(a) तत्पुरुष
(b) द्वन्द्व
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रीहि
Q3. निम्नलिखित में यथाविधि का सही समास है –
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रीही
Q4. अनुरूप में कौन-सा समास है-
(a) कर्मधारय
(b) तत्पुरुष
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु
Q5. ध्यानमगन में कौन-सा समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) तत्पुरुष
(d) बहुब्रीहि
Q6. नीलकमल में समास है-
(a) द्विगु समास
(b) अव्ययीभाव
(c) कर्मधारय
(d) बहुब्रीहि
Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द में द्वन्द्व समास है-
(a) नरसिंह
(b) विपुलधनम्
(c) नीलोत्पलम्
(d) दधिघृतम्
Q8. ‘चक्रपाणि’ में समास है-
(a) बहुब्रीहि
(b) द्वन्द्व
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु
Q9. शुभागमन में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) बहुब्रीहि
Q10. जिस समास में उत्तर पद के अर्थ की प्रधानता होती है, उसे कहते हैं-
(a) तत्पुरुष
(b) बहुब्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वन्द्व
Solutions
S1. Ans.(a)आजकल- आज और कल-द्वन्द्व समास
रातोंरात- रात-ही-रात में- अव्ययीभाव समास
दिनदिन- अव्ययीभाव समास
वीरपुरुष – कर्मधारय
S2. Ans.(a)पर्णकुटी – पर्णों की कुटीया
S3. Ans.(a)यथाविधि- विधि के अनुसार
S4. Ans.(c)अनुरूप- रूप के योग्य
S5. Ans.(c)ध्यानमग्न – ध्यान में मग्न -अधिकरण तत्पुरुष
S6. Ans.(c)नीलकमल- नीला है जो कमल- कर्मधारय समास
S7. Ans.(d)नीलोत्पलम्-कर्मधारय, नरसिंह-कर्मधारय
S8. Ans.(a)चक्रपाणि- चक्र है जिसके हाथ में
S9. Ans.(b)शुभागमन-शुभ है जो आगमन
S10. Ans.(a)