
Q1. ‘‘भाषा की कहानी वास्तव में सभ्यता की कहानी है’’ निम्न में से यह कथन किसका है?
(a) एम. ए. पाई
(b) स्किनर
(c) जीन पियाजे
(d) थार्नडाइक
Q2. भाषा के माध्यम से छा़त्रों का _______ होता है
(a) मानसिक विकास
(b) बौद्धिक विकास
(c) शारीरिक विकास
(d) केवल ‘a’ तथा ‘b’
Q3. निम्न में से क्या एक बोलने तथा सुनने दोनों की विशेषता है
(a) शुद्ध उच्चारण करना
(b) ध्वनियों का विभेदीकरण करना
(c) रेडियो सुनना
(d) उपरोक्त सभी
Q4. निम्न में से कौन-सी क्रियाएँ एक साथ चलती हैं?
(a) पढ़ना – सुनना
(b) पढ़ना – बोलना
(c) सुनना – बोलना
(d) लिखना – सुनना
Q5. बालक में मनन शक्ति का मुख्य आधार क्या है?
(a) लिखना
(b) बोलना
(c) सुनना
(d) भाषा
Q6. शुद्ध उच्चारण की विधि है
(a) परम्परागत
(b) वैज्ञानिक
(c) भाषा प्रयोगशाला
(d) उपर्युक्त सभी
Q7. व्याकरण की विषय – वस्तु निम्न में से क्या है?
(a) साहित्य
(b) भाषा
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q8. व्याकरण शिक्षण की उपयुक्त विधि है-
(a) आगमन
(b) निगमन
(c) पाठय पुस्तक विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Q9. व्याकरण शिक्षण पाठ के प्रकार होते हैं
(a) औपचारिक व्याकरण पाठ
(b) व्यावहारिक व्याकरण पाठ
(c) प्रांसगिक व्याकरण पाठ
(d) उपरोक्त सभी
Q10. गद्य पाठ से छात्र अवगत होता है
(a) समासों और सन्धियों से
(b) शब्दों, मुहावरों, अनुरंजित कथन शैलियों से
(c) वाक्य और लेखन कला से
(d) उपरोक्त में सभी से
Solutions
S1. Ans.(a)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(d)
S6. Ans.(d)
S7. Ans.(c)
S8. Ans.(a)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(b)